दर्दनाक : तेज़ रफ्तार ने छीनी माँ की जान, घायल बेटियां लड़ रही जिंदगी की लड़ाई
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 08:36 PM (IST)

नूरपुरबेदी (भंडारी): गढ़शंकर मुख्य मार्ग पर आज दोपहर दर्दनाक हादसे में एक 46 वर्षीय महिला की जान चली गई, जबकि उसकी बेटी समेत तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा डूमेवाल गांव के निकट झज्ज चौक पर हुआ, जब एक तेज़ रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल जा रहे चार लोगों को पीछे से कुचल दिया। मृतका की पहचान सुनीता देवी पत्नी ओंकार सिंह, निवासी गांव नंगल (थाना नूरपुरबेदी) के रूप में हुई है। उसकी बेटी जसप्रीत कौर और सैदपुर गांव के भाई-बहन गुरशरण सिंह व रमनदीप कौर इस टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गए। जसप्रीत कौर और रमनदीप कौर को चंडीगढ़ सेक्टर-32 के सरकारी अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि गुरशरण सिंह को रूपनगर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
लापरवाही का नतीजा या सिस्टम की चूक?
स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए हैं कि इतने व्यस्त और संकरे मार्ग पर न तो कोई स्पीड ब्रेकर है, न ही पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ या ज़ेब्रा क्रॉसिंग। प्रशासन की अनदेखी और तेज़ रफ्तार वाहनों पर न लगाम इस हादसे की बड़ी वजह मानी जा रही है।
हादसे के बाद फरार चालक, कार जब्त
हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, यह कार संभवतः अमृतसर या तरनतारन जिले से संबंधित है। वाहन को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश जारी है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।