इंजन के नीचे आए पशु; पटरी से उतरते बची चेन्नई एक्सप्रैस, बाल-बाल बचे सैंकड़ों यात्री

punjabkesari.in Saturday, Dec 29, 2018 - 11:05 AM (IST)

संगरूर(बावा): संगरूर रेलवे स्टेशन नजदीक घनी धुंध में चेन्नई-कटड़ा एक्सप्रैस के आगे 3 लावारिस पशु आ गए। इंजन में फंसने के कारण गाड़ी इन पशुओं को 300 मीटर तक घसीटती हुई ले गई। हादसे के दौरान गाड़ी के पहिए पटरी से उतरते-उतरते बच गए जिस कारण सैंकड़ों यात्रियों की जान बच गई।

दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के नीचे से मृत पशुओं को निकालने के लिए करीब 2 घंटे का समय लग गया जिस कारण गाड़ी में सवार सैंकड़ों यात्री घनी धुंध और कड़ाके की ठंड में ठिठुरते रहे। इस कारण कई यात्री गाडिय़ां देरी से चलीं। रेलवे विभाग के सीनियर स्टेशन मास्टर कमलजीत सिंह संगरूर, एम.के. बजाज धूरी और सर्बजीत सिंह सुनाम मौके पर पहुंचे जिन्होंने मजदूर बुलाकर इंजन में फंसे मृत पशुओं को निकलवाया और ट्रेन को रवाना किया।

कई गाडिय़ां हुईं प्रभावित
संगरूर के सीनियर स्टेशन मास्टर कमलजीत सिंह ने बताया कि हादसे के कारण यात्री गाडिय़ां नंबर 54632, 54724, 54053, 34703, 16088 प्रभावित हुईं जिनको धूरी, संगरूर और सुनाम आदि स्टेशनों पर करीब 2 घंटे रोकना पड़ा। इन गाडिय़ों में धूरी-सिरसा, जाखल-लुधियाना, हिसार-लुधियाना, कटड़ा-चेन्नई और चूरू-लुधियाना शामिल हैं। 

Vatika