पंजाब में बड़े रेल हादसे की साजिश! श्री हेमकुंट एक्सप्रेस के यात्रियों में भगदड़

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 09:27 AM (IST)

टांडा उड़मुड़ (परमजीत मोमी/वीरिंदर पंडित): जालंधर-जम्मू रेल मार्ग पर किसी बड़ी साजिश के तहत अज्ञात लोगों ने पत्थर व रॉड फेंककर रेलवे ट्रैक को क्षतिग्रस्त कर दिया। रेलवे गार्ड की तत्परता के कारण रेलवे नाइट टीम ने समय रहते रेलवे ट्रैक को हुए नुकसान का पता लगा लिया, जिससे यह बड़ा हादसा टल गया।

इस संबंध में आगे जानकारी देते हुए रेलवे स्टेशन टांडा के स्टेशन मास्टर व रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने हरिद्वार से जम्मू जा रही श्री हेमकुंट एक्सप्रेस को नुकसान पहुंचाने की नीयत से चंडीगढ़ कॉलोनी के पास रेलवे ट्रैक पर रॉड व पत्थर फेंके थे, इसके कारण ट्रैक सिग्नल बदलना मुश्किल हो गया था। यदि अधिकारियों ने समय रहते त्वरित कार्रवाई नहीं की होती तो श्री हेमकुंट एक्सप्रेस ट्रेन को बड़ा नुकसान हो सकता था। वहीं घटना का पता चलते ही ट्रेन यात्रियों में भगदड़ मच गई। 

उक्त घटना कल रात दो बजे की बताई जा रही है। इस संबंध में रेलवे अधिकारी रात को ही मौके पर पहुंच गए और ट्रैक क्लियर करवाकर ट्रेनों का परिचालन बहाल कर दिया। इस संबंध में फिरोजपुर रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है तथा रेलवे पुलिस भी संयुक्त रूप से जांच कर रही है कि इस घटना के पीछे कितने लोग हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News