कुरुक्षेत्र में ट्रैफिक ब्लॉक के चलते 25 से 28 तक कई ट्रेनें होंगी प्रभावित

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2019 - 12:32 PM (IST)

जालंधर(गुलशन): उत्तर रेलवे में दिल्ली-अम्बाला रेल सैक्शन पर कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर इलैक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के लिए 25 से 28 जुलाई तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है, जिस कारण कई ट्रेनें रद्द और कई ट्रेनों को रूट डायवर्ट कर चलाया जाएगा। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते रोककर चलाया जाएगा। 

इन ट्रेनों को किया रद्द
ब्लॉक की वजह से 22429/22430 दिल्ली जंक्शन-पठानकोट-दिल्ली जंक्शन सुपर-फास्ट और 12460/ 12459 अमृतसर-नई दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रैस 27 और 28 जुलाई को रद्द रहेंगी।

रूट डायवर्ट होकर चलने वाली ट्रेनें

  •  12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रैस 26 जुलाई को बरास्ता नई दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अम्बाला होकर चलेगी।
  •  14649 जयनगर-अमृतसर सरयू-यमुना एक्सप्रैस भी 26 जुलाई को बरास्ता लखनऊ-मुरादाबाद-सहारनपुर-अम्बाला होकर चलेगी।
  •  12920 मालवा एक्सप्रैस 27 जुलाई को बरास्ता अम्बाला-मेरठ सिटी-गाजियाबाद-हजरत निजामुद्दीन होकर चलेगी। 
  •  18102 जम्मूतवी-टाटानगर मूरी एक्सप्रैस 27 जुलाई को वाया अम्बाला-सहारनपुर-मेरठ-खुर्जा होकर चलेगी। 
  •  15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रैस 28 जुलाई को  बरास्ता अम्बाला -सहारनपुर-मेरठ-खुर्जा होकर चलेगी।बीच रास्ते रोककर चलाई जाने वाली ट्रेनें
  •  11078 जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रैस 27 जुलाई को यात्रा 40 मिनट के लिए धोड़ा 

खेरी में रोककर चलाई जाएगी।

  •  14012 होशियारपुर-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रैस 27 जुलाई को 25 मिनट के लिए अम्बाला-धोड़ा खेरी के बीच रोककर चलाई जाएगी।
  •  12925 बांद्रा टर्मिनस मुंबई-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रैस 27 जुलाई  को 110 मिनट के लिए नई दिल्ली-पानीपत के बीच रोककर चलाई जाएगी।
  •  14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रैस 27 जुलाई को 60 मिनट के लिए नई दिल्ली-पानीपत के बीच रोककर चलाई जाएगी।
  •  12715 नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रैस 27 जुलाई को 25 मिनट के लिए नई दिल्ली-पानीपत के बीच रोककर चलाई जाएगी।
  •  12426 जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रैस 27 जुलाई को मार्ग में 90 मिनट  रोककर चलाई जाएगी।
  •  12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रैस 28 जुलाई को 90 मिनट अम्बाला-धोड़ा खेरी के बीच रोककर चलाई जाएगी।

swetha