रेल यात्रियों के लिए अहम खबरःडेढ़ माह पटरी पर नहीं दौड़ेगी यह ट्रेनें

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2019 - 11:15 AM (IST)

फिरोजपुर(मल्होत्रा): सर्द ऋतु शुरू होते ही उत्तर भारत में जहां घने कोहरे का मौसम शुरू हो जाता है, वहीं यह सीजन ट्रेनों के पहिए अकसर जाम कर देता है। हर साल की तरह इस साल भी रेल विभाग ने फिरोजपुर मंडल से संबंधित 22 उन गाडियों को डेढ़ माह के लिए रद्द करने का निर्णय किया है जो घने कोहरे के कारण अकसर देरी से चलती हैं। डी.आर.एम. राजेश अग्रवाल ने बताया कि उत्तर रेलवे द्वारा जारी निर्देशोंनुसार 16 दिसम्बर से 31 जनवरी तक मंडल की गाड़ियों को विभिन्न दिनों में रद्द करने का निर्णय लिया गया है। रेल यात्री इस सूची को देखते हुए अपनी यात्रा का शैड्यूल तय करें। 31 जनवरी के बाद मौसम के अनुकूल होने पर विभाग इन गाडियों का पुन: संचालन आरंभ कर सकता है।

ये गाड़ियां रहेंगी पूर्णता रद्द
गाड़ी संख्या 14501 बठिंडा-जम्मू साप्ताहिक एवं 14502 जम्मू-बठिंडा साप्ताहिक, 12241 चंडीगढ़-अमृतसर डेली और 12242 अमृतसर-चंडीगढ़ डेली, 14606 जम्मू तवी-हरिद्वार साप्ताहिक और 14605 हरिद्वार-जम्मू तवी साप्ताहिक, 14616 अमृतसर-लाल कुआं साप्ताहिक और 14615 लाल कुआं-अमृतसर साप्ताहिक, 22424 अमृतसर-गोरखपुर साप्ताहिक और 22423 गोखपुर-अमृतसर साप्ताहिक, अमृतसर-जयनगर के मध्य सप्ताह में 4 दिन चलने वाली गाड़ी संख्या 4673 और 14674, अजमेर-अमृतसर के मध्य सप्ताह में 2 दिन चलने वाली गाड़ी संख्या 19611 और 19614, श्रीगंगानगर-जम्मू तवी मध्य चलने वाली साप्ताहिक संख्या 14713 व 14714 पूरी तरह रद्द रहेंगी। इनके अलावा हावड़ा-अमृतसर के मध्य डेली चलने वाली गाड़ी संख्या 13005 सप्ताह में 4 दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, रविवार को चलेगी जबकि अन्य तीनों दिन इसे कैंसिल कर दिया गया है। अमृतसर-हावड़ा के मध्य चलने वाली डेली गाड़ी 13006 सोमवार, वीरवार और रविवार रद्द रहेगी जबकि अन्य चारों दिन यह सामान्य तौर पर चलेगी। डिब्रूगढ़-अमृतसर के मध्य चलने वाली डेली ट्रेन नंबर 15211 को बुधवार रद्द कर दिया गया है जबकि वापसी रूट पर चलने वाली गाड़ी संख्या 15212 अमृतसर-डिब्रूगढ़ को शुक्रवार को रद्द कर दिया गया है। धनबाद-फिरोजपुर के मध्य चलने वाली डेली ट्रेन नंबर 13307 वीरवार रद्द रहा करेगी जबकि इसी रूट पर वापसी चलने वाली ट्रेन 13308 शनिवार को रद्द रहेगी। 

swetha