रेल यात्रियों के लिए अहम खबर,इन दिनों पटरी पर नहीं दौड़ेगी यह ट्रेनें

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 08:40 AM (IST)

फिरोजपुर (आनंद): रेलवे की ओर से उत्तर मध्य रेलवे के अधीन पडने वाले पंकी रेलवे स्टेशन पर किए जाने वाले नॉन-इंटरलॉकिंग के काम की मार कई ट्रेनों पर पड़ेगी जिसका खमियाजा लाखों रेल यात्रियों को उठाना पड़ेगा और साथ ही श्रीगंगानगर-हावड़ा तूफान एक्सप्रैस करीब 17 दिनों तक पटरी पर नहीं दौड़ेगी।

जानकारी के मुताबिक यहां किए जाने वाले काम की वजह से हावड़ा से श्रीगंगानगर आने वाली गाड़ी (संख्या 13007) 12 सितम्बर से 24 सितम्बर तक रद्द रहेगी, जबकि श्रीगंगानगर से हावड़ा जाने वाली गाड़ी ( संख्य 13008) भी 12 सितम्बर से 24 सितम्बर की अवधि तक रद्द रहेगी, साथ ही चंडीगढ़ से प्रयाग० के बीच चलने वाली ऊंचाहार एक्सप्रैस (14217) 12 सितम्बर से 24 सितम्बर और प्रयाग से चंडीगढ़ चलने वाली ट्रेन (संख्या14218) 13 सितम्बर से 25 सितम्बर के बीच रद्र रहेगी, साथ ही इसके अलावा करीब दो दर्जन ट्रेनें इस काम की वजह से रद्द रहेंगी, जबकि 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के मार्ग तबदील किए गए हैं।

swetha