रेलगाड़ी जम्मू तवी लाइन से उतरी, रेलवे अधिकारी मीडिया से दूर भागते रहे

punjabkesari.in Friday, Dec 28, 2018 - 09:45 PM (IST)

बठिंडा: आज बाद दोपहर सवारी रेलगाड़ी जम्मू तवी लाइन से उतर गई लेकिन जानी नुक्सान से बचाव हो गया परन्तु यह बात तमाशा बनी रही कि रेलवे अधिकारी मीडिया से दूर भागते रहे। जानकारी अनुसार जम्मू तवी आज सायं 6:40 बजे बठिंडा से जम्मू के लिए रवाना हुई थी। आम की तरह रेलगाड़ी वाशिंग से वापसी समय शटिंग कर रही थी कि इसका इंजन रेलवे लाइन से नीचे उतर गया। ऐसा शायद कांटा बदलने में हुई गलती कारण हुआ। उस समय गाड़ी में सवारियां नहीं थी इसलिए किसी भी तरह के जानी नुकसान से बचाव रहा। एक बार रेलवे विभाग के अधिकारियों व कर्मियों में भगदड़ मच गई लेकिन विभिन्न टीमों ने स्थिति पर काबू डाल लिया। पहले दूसरा इंजन लगाकर गाड़ी को जम्मू जाने के लिए तैयार किया। अंत गाड़ी को समय पर रवाना कर दिया गया। जबकि इंजन की रिपेयर व उसको दोबारा लाइन पर चढ़ाने का काम देर रात तक चलता रहा। 

मीडिया से दूर रहे अधिकारी
घटना का पता चलते ही मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे। अखबार व चैनलों के पत्रकारों ने अधिकारियों का बयान लेना चाहा लेकिन वह मीडिया कर्मियों तरफ पीठ कर इधर-उधर घूंमते रहे। उन्होंने किसी भी तरह की जानकारी या बयान देने से इंकार कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि मीडिया को बयान देना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। सभी को डर लगता है कि अगर किसी भी अधिकारी ने कोई बयान दे दिया तो डी.आर.एम. उसके खिलाफ तुरंत एक्शन ले सकता है। दूसरी तरफ डी.आर.एम. से संपर्क किया तो उन्होंने भी बात नहीं की। 

Vaneet