बठिंडा में प्रवासी श्रमिकों की वापिसी के लिए ट्रेन हुई रवाना

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 04:20 PM (IST)

बठिंडा (बंसल): कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हाल ही में कहा था कि कांग्रेस पार्टी प्रवासी कामगारों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए किराया देगी, जिसके बाद सरकार ने प्रवासी कामगारों को ट्रेन से उनके गंतव्य तक पहुंचाना शुरू कर दिया है। । गिद्दड़बाहा के कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने रविवार सुबह बठिंडा में बिहार-मुजफ्फरपुर के लिए एक ट्रेन शुरू की, जिसमें लगभग 1388 प्रवासी कार्यकर्ता ट्रेन में सवार हुए। बठिंडा से दूसरी ट्रेन आज शाम झारखंड के लिए रवाना होगी, जिसमें लगभग 1188 कार्यकर्ता अपनी यात्रा करेंगे।

कांग्रेस विधायक के अनुसार, किराया 600 रुपये प्रति कार्यकर्ता है और साथ ही कांग्रेस द्वारा भोजन और पेय उपलब्ध कराया जा रहा है। एक ट्रेन की लागत लगभग 7 लाख रुपये है। पंजाब सरकार ने राज्य में इस उद्देश्य के लिए 34 करोड़ रुपये जारी किए हैं, लेकिन इस बीच प्रवासी श्रमिक पुलिस की मौजूदगी में लगातार सामाजिक दूरी की धज़्ज़िया उड़ाते नज़र आ रहे हैं। जब प्रशासन ने यात्रा के लिए श्रमिकों को भोजन और रोटी वितरित की, तो श्रमिकों ने उनका अपमान किया और भोजन को रेलवे पटरियों पर भी फेका गया, जिसकी सामाजिक संगठनों ने भी निंदा की। दूसरी ओर, कई श्रमिकों ने सरकार और प्रशासन को उन्हें घर भेजने और खाने के लिए सरकार का धन्यवाद दिया है। 

Edited By

Tania pathak