रेल में सफर करने जा रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर, इन रेलवे स्टेशनों पर रहेगा चक्का जाम

punjabkesari.in Sunday, Jul 31, 2022 - 09:46 AM (IST)

फिरोजपुर/मानसा(जस्सल) : केंद्र सरकार के आगे रखी गई मांगों को मनवाने के लिए राज्य की किसान जत्थेबंदियां रविवार को 4 घंटे रेल का चक्का जाम करेंगी। इस संबंधी ए.डी.जी.पी. पंजाब ने सिविल, पुलिस और रेलवे की सभी सुरक्षा एजेंसियों को धरने वाली जगह पर पूरी निगरानी रखने और सुरक्षा के सारे प्रबंध करने संबंधी हिदायतें जारी की हैं।

सभी सुरक्षा एजेंसियों को कहा गया है कि फसलों पर एम.एस.पी. की गारंटी, किसानों पर दर्ज मामले रद्द करवाने, अग्निपथ योजना, राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट के विरोध में राज्य की किसान जत्थेबंदियों द्वारा 31 जुलाई को शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस के मौके पर सुबह 11 से शाम 3 बजे तक 4 घंटों तक रेल का चक्का जाम किया जाएगा। फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, फाजिल्का, अबोहर, पटियाला, मालेरकोटला, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, संगरूर, जालंधर सिटी, जालंधर कैंट, होशियारपुर, कपूरथला, शहीद भगत सिंह नगर, साहिबजादा अजीत सिंह नगर, बठिंडा, मानसा, मुक्तसर, लुधियाना, खन्ना, रोपड़, अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, पठानकोट आदि स्टेशनों पर रेल रोकी जा सकती हैं। इसके चलते कई रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनें रोकी जा सकती हैं। इसके अलावा मोहाली, तरनतारन और लुधियाना में सड़कें भी रोकने की संभावना है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Sunita sarangal