Trains यात्रियों के लिए जरूरी खबर,  पंजाब में इस दिन होने जा रहा ट्रेनों का चक्का जाम

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2024 - 06:46 PM (IST)

फिरोजपुर (परमजीत सोढी): शिरोमणि अकाली दल अमृतसर जिला फिरोजपुर के प्रधान गुरचरण सिंह भुल्लर, सूरज सिंह प्रधान किसान विंग, सुखदेव सिंह प्रधान हलका फिरोजपुर ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि 4 मार्च को 11 बजे दोपहर से 3 बजे तक पंजाब में ट्रेनों का चक्का जाम किया जाएगा, क्योंकि भाई अमृतपाल सिंह व उनके साथियों पर झूठे केस डालकर एनएसए लगाकर जबरदस्ती डिब्रूगढ़ जेल में उन्हें बंद किया गया है और जेल में उन पर गुप्त कैमरे लगाकर उनके साथ धक्केशाही की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: Breaking: पंजाब में सरकारी दफ्तरों की Timing को लेकर आई बड़ी खबर, पढ़ें...

उनके खाने में गलत चीजें मिलाकर उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिस कारण वह भूख हड़ताल पर है और पंजाब व सैंटर सरकार सभी मामलें को नजर अंदाज कर रहे है। उन्होंने कहा कि जेलों में सजा पूरी कर चुके सिंहों की रिहाई, बार्डरों पर बैठे किसानों की मांगें बिना देरी पूरी करके एम.एस.पी. की गरंटी देने व किसान को गोलीयां चलाकर शहीद करने वाले दोषियों पर कार्रवाई करवाने की उनकी तरफ से मांग की जाएगी। भुल्लर ने कहा कि उक्त सभी मांगों को लेकर शिरोमणि अकाली दल अमृतसर की तरफ से चक्का जाम किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने सभी धार्मिक, किसान संस्थाओं को सरकारों को जुल्म खिलाफ संघर्ष में शामिल होने की अपील की, तांकि नौजवानों को बचाया जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Urmila