पठानकोट-जम्मू तवी के मध्य मैगा ट्रैफिक ब्लाक के चलते कई लम्बी दूरी की ट्रेनें हुईं प्रभावित

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 11:49 AM (IST)

पठानकोट(आदित्य): पठानकोट से जम्मू तवी के बीच मैगा ब्लॉक होने की वजह से रेलवे विभाग द्वारा कुछ ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है तथा कुछ ट्रेनों को जम्मू तवी की बजाय पठानकोट स्टेशन से चलाया जा रहा है। इस बीच कुछ यात्रियों का रेलवे के साथ तालमेल नहीं होने के चलते उन्हें ट्रैनों के कैंसिल होने की जानकारी के अभाव के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उन्हें वापस जाना पड़ा तथा कुछ यात्री जो दूरदराज से आए थे उन्हें अगली ट्रेन का लम्बा इंतजार करना पड़ा। इस बीच कई लम्बी दूरी की ट्रेनें जिन्हें सिटी पठानकोट रेलवे स्टेशन पर शिफ्ट किया गया है सिटी रेलवे स्टेशन पर खड़ी दिखाई दीं।

यह ट्रेनें होंगी प्रभावित: विभाग की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार 12587 अप अमरनाथ एक्सप्रैस 25 नवम्बर को रद्द रहेगी। 15098 डाऊन जम्मू तवी भागलपुर 26 नवम्बर को रद्द रहेगी। 12919 मालवा अप सुपरफास्ट 25 नवम्बर को रद्द रहेगी। 12920 मालवा डाऊन 26 को रद्द रहेगी। 15655 अप कामाख्या सुपरफास्ट आज तथा 26 नवम्बर को रद्द रहेगी। 74909 ऊधमपुर-पठानकोट डी.एम.यू. 26 को रद्द रहेगी। 74910 डाऊन पठानकोट-ऊधमपुर 26 को रद्द रहेगी। 09022 जम्मू तवी-बांद्रा 26 और 27 को रद्द रहेगी। 04401 अप आनंद विहार-कटरा 25 नवम्बर को रद्द रहेगी।

ये ट्रेनें पठानकोट से जाएंगी वापस
16031 मद्रास एक्सप्रैस 24 नवंबर को कटरा की बजाय पठानकोट से वापस जाएगी। 12471 स्वराज सुपरफास्ट 25 नवम्बर को कटरा की बजाय पठानकोट से वापस जाएगी। 19415 अहमदाबाद कटरा 24 नवम्बर को कटरा की बजाय पठानकोट सिटी से जाएगी। 19225 बठिंडा-जम्मू तवी 25 नवम्बर को पठानकोट सिटी से ही वापस जाएगी। 19224 ट्रेन 26 नवम्बर को जम्मू तवी की बजाय पठानकोट से वापस होगी। 12237 बेगमपुरा एक्सप्रैस 25 नवम्बर को जम्मू तवी की बजाय पठानकोट से वापस रवाना होगी। 12238 बेगमपुरा 26 को जम्मू तवी की बजाय पठानकोट कैंट से बनारस के लिए जाएगी। 1923 अहमदाबाद-जम्मूतवी 25 नवम्बर को जम्मू तवी की बजाए पठानकोट सिटी से अहमदाबाद के लिए रवाना होगी। 74906 पठानकोट-ऊधमपुर डी.एम.यू. 26 नवम्बर को पठानकोट से ऊधमपुर के लिए पूरी तरह रद्द रहेगी। 74907 ऊधमपुर-पठानकोट 26 नवम्बर को ऊधमपुर से पठानकोट के लिए नहीं चलेगी। 14034 डाऊन कटरा से दिल्ली जम्मू मेल को 26 नवम्बर को छन्न रोडिया स्टेशन पर 75 मिनट रोक कर चलाया जाएगा। 18101 संबलपुर जम्मू तवी टाटा एक्सप्रेस को 25 नवम्बर को दिल्ली, अंबाला व फिरोजपुर स्टेशन पर 130 मिनट रोक कर चलाया जाएगा।

विज्ञप्ति में दी जानकारी के अनुसार वीरभद्र, ऋषिकेश स्टेशनों के बीच 125 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाने के कार्य की वजह से 17 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक देश के विभिन्न राज्यों से जम्मूतवी व कटड़ा जाने वाली कई गाड़ियां रद्द रहेंगी तथा कई गाड़ियों को रोक-रोक कर चलाया जाएगा। जिसमें प्रमुख तौर पर 14610/14609 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा ऋषिकेश-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा हेमकुंठ एक्सप्रैस प्रभावित होंगी। 

पठानकोट सिटी रेलवे स्टेशन पर फिर लौटी रौनक
इस बीच जब से पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर पठानकोट सिटी पर आने वाली मुख्य ट्रेनों को शिफ्ट करने के बाद जो सन्नाटा पसर चुका था। उक्त कार्य के चलते कई ट्रेनों को पठानकोट स्टेशन पर आगमन तथा वहीं से जाने के चलते पठानकोट सिटी रेलवे स्टेशन पर फिर से रौनक दिखाई थी। ऐसा लगा जैसे पुराने दिन लौट आए हैं। गौरतलब है कि लगभग 4 वर्ष पहले पठानकोट सिटी रेलवे स्टेशन से सभी मुख्य ट्रेनों को पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर शिफ्ट कर दिया गया था।

Edited By

Sunita sarangal