यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से 1 जुलाई तक ये ट्रेनें रद्द, जानिए वजह

punjabkesari.in Friday, Jun 28, 2019 - 10:40 AM (IST)

जालंधर (गुलशन): उत्तर रेलवे द्वारा जालंधर कैंट-फगवाड़ा के बीच पड़ते चहेड़ू स्टेशन और अंबाला-लुधियाना के पास पड़ते साधुगढ़ सराय बंजारा स्टेशन के बीच रेल लाइनों के नीचे अंडरपास बनाए जाने के निर्माण कार्य की वजह से 29 जून को ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। 
 

ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से ट्रेने होंगी प्रभावित
ब्लॉक की वजह से दर्जनों ट्रेनें प्रभावित होंगी। इनमें कुछ ट्रेनों को रद्द, कुछ को शॉर्ट टर्मीनेट और कुछ के रूट डायवर्ट किए गए हैं। ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से पठानकोट-दिल्ली सुपरफास्ट 22430/22429, मालवा एक्सप्रैस 12920, सरयू-यमुना एक्सप्रैस 14650, स्वराज एक्सप्रैस 12472, नंगल डैम एक्सप्रैस 14506/14505, अमृतसर-चंडीगढ़ इंटरसिटी 12412/12411 ट्रेनें 29 जून को, बांद्रा से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 12471, मालवा एक्सप्रैस 12919 ट्रेनें 28 जून को रद्द रहेंगी। इसके अलावा जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रैस 14673 ट्रेन 1 जुलाई को रद्द रहेगी। 
 

रेलवे वैबसाइट पर डाली गई जानकारी 
इसी तरह हॉलीडे स्पैशल, उदयपुर-जम्मू तवी स्पैशल 04971, आगरा कैंट से जम्मू तवी स्पैशल 04193 ट्रेनें 28 जून और जम्मू तवी-आगरा कैंट 04194 ट्रेन 29 जून, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-यशवंतपुर स्पैशल 1 जुलाई को रद्द रहेगी। इसके अलावा डेढ़ दर्जन से ज्यादा पैसेंजर ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है। ब्लॉक के दौरान कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते रोक कर चलाया जाएगा और कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मीनेट किया जाएगा।  रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस अवधि के दौरान प्रभावित रहने वाली सभी ट्रेनों की जानकारी रेलवे की वैबसाइट पर डाल दी गई है। 

Vatika