यात्रीगण कृपया ध्यान दें! पंजाब में आज रहेगा रेलों का ‘चक्का जाम’

punjabkesari.in Sunday, Jan 29, 2023 - 09:32 AM (IST)

पंजाब डेस्क : : किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी द्वारा रविवार को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 3 घंटे तक रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है।

कमेटी पदाधिकारियों इन्द्रजीत सिंह, सतनाम सिंह, बलजिन्द्र सिंह ने बताया कि किसानों की चली आ रही मांगों के प्रति केन्द्र एवं राज्य सरकारें गंभीर नहीं हैं। इन मांगों को मनवाने के लिए पिछले माह लगातार धरने प्रदर्शन किए जाते रहे हैं। अब रविवार को किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी विभिन्न स्थानों पर 3 घंटे तक रेलों का चक्का जाम करेगी।

आपको बता दें कि इस प्रदर्शन के चलते गुरदासपुर में बटाला रेलवे स्टेशन, होशियारपुर में टांडा रेलवे स्टेशन, कपूरथला रेलवे स्टेशन, जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन, लुधियाना में समराला, मोगा रेलवे स्टेशन, मुक्तसर में मलोट, मानसा रेलवे स्टेशन, फाजिल्का रेलवे स्टेशन, फिरोजपुर में बस्ती टैंका वाली और गुरु हरसहाय रेलवे स्टेशन, तरनतारन में खडूर साहिब, पट्टी, तरनतारन रेलवे स्टेशन और अमृतसर के देवी दासपुरा में रेलवे ट्रैक जाम किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Kalash