कोरोना काल में बंद हुई Trains को लेकर आई Latest Update

punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 03:46 PM (IST)

फिल्लौर: शहरवासियों के लिए रेलवे की ओर से बड़ी खुशखबरी है। कोरोना काल के दौरान बंद की गई लंबी दूरी की 6 ट्रेनों का संचालन जल्द ही फिर से शुरू किया जाएगा और इनका ठहराव फिल्लौर रेलवे स्टेशन पर भी होगा।

साल 2021 में कोरोना महामारी के चलते सुरक्षा कारणों से इन ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था। अब इनके दोबारा शुरू होने से यात्रियों को भीड़ और वेटिंग की समस्या से राहत मिलेगी। बता दें कि 1947 से मद्रास, कन्याकुमारी और मंगलूरु से श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली ट्रेनें फिल्लौर स्टेशन पर रुकती थीं, लेकिन 2021 में यह ठहराव बंद कर दिया गया था।

स्टेशन सुपरिंटेंडेंट सुबोध ने बताया कि तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही फिल्लौर में चेन्नई से श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली चेन्नई–वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस (16031/16032), नवयुग एक्सप्रेस मंगलूरु से श्री माता वैष्णो देवी कटरा (16687/16688) और हिमसागर एक्सप्रेस कन्याकुमारी से श्री माता वैष्णो देवी कटरा (16317/16318) का ठहराव फिर से बहाल किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस फैसले से स्थानीय यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी और फिल्लौर से उत्तर भारत के धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक सीधी पहुंच फिर से आसान हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News