राजधानी व जन शताब्दी ट्रेनें अभी भी रद्द, कई हरियाणा से की जा रही वापस

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2020 - 09:45 AM (IST)

जैतो(पराशर): किसान आंदोलन के कारण उत्तर रेलवे की ओर से 2 अक्तूबर को भी ट्रेन संख्या 02425-02426 नई दिल्ली-जम्मूतवी राजधानी एक्सप्रैस, 02053-02054 हरिद्वार-अमृतसर जन शताब्दी स्पैशल एक्सप्रैस व अमृतसर-हरिद्वार जन शताब्दी स्पैशल एक्सप्रैस, 02716 अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रैस, 04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रैस आदि को रद्द रखा गया है। 

उधर पहले की तरह ट्रेन संख्या 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रैस को रोहतक-भिवानी-हिसार के रास्ते डायवर्ट जारी रखा गया है। वहीं कई ट्रेनों को हरियाणा से ही वापस किया जा रहा है। उधर, किसान संगठनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक प्रदेश भर में रेल ट्रैकों पर धरना अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा। ऐसे हालात में रेल यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Sunita sarangal