ट्रैक व स्टेशनों के पूरी तरह खाली होने पर चलेंगी ट्रेनें

punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2020 - 11:43 AM (IST)

जैतो(पराशर): फिरोजपुर मंडल के डी.आर.एम. राजेश अग्रवाल ने बताया कि पंजाब में ट्रैक व स्टेशनों के पूरी तरह खाली होने के बाद ही सवारी या माल गाड़ियां चलाई जा सकेंगी। 

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बाद देश भर में 12 मई से ए.सी. स्पैशल ट्रेनें व 1 जून से 200 ट्रेनें चलाई गई थीं। वहीं रेल मंत्रालय त्यौहारों के मद्देनजर 196 जोड़ी फैस्टीवल स्पैशल ट्रेनें 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर के बीच चला रहा है। ट्रेनों में केवल कन्फर्म या आर.ए.सी. टिकट वाले ही यात्रा कर सकेंगे और सफर के दौरान कोविड नियमों का पूरी तरह पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन के चलते स्पैशल ट्रेनों में कुछ को रद्द किया, कुछ को आंछिक रद्द व कुछ को मार्ग परिवर्तन करके चलाया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द किसानों के मामले का हल होने पर ट्रेनों का संचालन किया जा सकेगा। 

Sunita sarangal