पंजाब में ट्रामाडोल फैक्ट्री का भंडाफोड़! DGP ने किया बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 03:48 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीली दवाइयों की गैर कानूनी सप्लाई करने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट ने नशीले दवाइयों की गैर कानूनी सप्लाई की चेन को तोड़कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। ट्रामाडोल टैबलेट की सप्लाई चेन की यह पूरी कार्रवाई केवल 35 टैबलेट की बरामदगी से शुरू हुई, जो उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित एक निर्माण इकाई तक पहुंच गई।
इस मामले संबंधी पूरी जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्विटर पर साझा की है। उन्होंने बताया कि लगातार हो रहे खुलासों और छापेमारी के आधार पर पुलिस ने ल्यूसेंट बायोटेक लिमिटेड के एक केमिस्ट, वितरक और प्लांट हेड समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा की गई कुल बरामदगी में 70,000 से ज़्यादा ट्रामाडोल टैबलेट, 7.65 लाख रुपये नकद और 325 किलो कच्चा माल (ट्रामाडोल) शामिल है। जब्त की गई गोलियों पर "केवल सरकारी सप्लाई - बिक्री के लिए नहीं" लिखा हुआ था, जो मेडिकल स्टॉक के अवैध रूप से इस्तेमाल को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा करता है। नियमों का उल्लंघन करने वाली प्रमुख दवा इकाइयों को सील कर दिया गया है और रिकॉर्ड की जांच की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here