ट्रामाडोल गोलियां मामला: सीबीआई ने जोनल लाइसेंस अथॉरिटी को दिल्ली किया तलब

punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 05:58 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): सीबीआई द्वारा दिसंबर 2019 में पकड़ी गई 12 लाख ट्रामाडोल गोलियों के मामले में स्वास्थ्य विभाग के जोनल लाइसेंस अथॉरिटी करण सचदेवा को रिकॉर्ड सहित दिल्ली में तलब किया है। सीबीआई द्वारा मामले से जुड़े हर एक दस्तावेज की गहनता से जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया था कि ट्रामाडोल रखने वाली रेवन बहल फार्मास्यूटिकल कंपनी के लाइसेंस तो था परंतु दवा रखने की परमिशन नहीं थी।

 
जानकारी के अनुसार ड्रग विभाग द्वारा पकड़ी इन गोलियों को रामबाग स्थित पुराने सिविल सर्जन कार्यालय में रखा हुआ था। ड्रग विभाग ने अदालत से कस्टडी लेने के बाद ही इन दवाओं को यहां रखा था। सीबीआई के पास उक्त मामला पहुंचने के बात टीम ने1 सप्ताह पहले अमृतसर सिविल सर्जन कार्यालय में स्थित जोनल लाइसेंस अथॉरिटी के कार्यालय में दबिश दी। टीम ने इस दौरान दवाओं के स्टाक के अतिरिक्त बैच नंबर की भी जांच की थी। गत्ते के कुल 123 बक्सों में छोटे पैकेट में दवाएं रखी गई थीं। इन पैकेटों की जांच की गई तो कुछ पैकेटों में दस पत्तों की बजाय9 पत्ते भी निकले थे। सीबीआई द्वारा गोलियों को कब्जे में लेकर दिल्ली मुख्य कार्यालय में ले जाया गया था। सीबीआई ने अमृतसर 2 दिन की चेकिंग के दौरान कंपनी के कार्यालय में भी जांच की गई थी इसके अलावा जोनल लाइसेंस अथॉरिटी के कार्यालय में रिकॉर्ड को देखा गया था।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News