पंजाब खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के 34 इंस्पैक्टरों का तबादला

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2019 - 12:19 PM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): पंजाब सरकार ने खाद्य एवं आपूर्ति और खपतकार मामले विभाग के 34 इंस्पैक्टरों के तबादले किए हैं। डायरैक्टर आनंदिता मित्र द्वारा जारी तबादला आदेशानुसार इंस्पैक्टरों को तुरंत नए स्थानों पर प्रभार संभालने के लिए कहा गया है। इनमें गुलशन कुमार, दलजीत सिंह, अमितपाल सिंह, वरिन्द्र ठाकुर, रिक्की कुमार व अतुल सक्सैना को फिरोजपुर, मगविन्द्र सिंह, नमित महाजन, राजदीप सिंह व राजिन्द्रपाल को गुरदासपुर, राजिंद्र बैंस, आशीष कुमार, अमृतप्रीत कौर व सुमित प्रभाकर को अमृतसर, लवलीन सिंह को लुधियाना, मनदीप सिंह रोपड़, स्वर्ण सिंह शहीद भगत सिंह नगर, कुलदीप सिंह पठानकोट व मुनीश कुमार को बरनाला, हरप्रीत सिंह को मुख्य दफ्तर और नरेश कुमार को श्री मुक्तसर साहिब लगाया गया है।

2 संयुक्त डिप्टी डायरैक्टरों समेत नगर पंचायतों और कौंसिलों के 39 ई.ओ. बदले 
इसके अलावा पंजाब के स्थानीय निकाय विभाग ने 2 संयुक्त डिप्टी डायरैक्टर और 39 ई.ओ. तबदील किए हैं। विभाग प्रमुख ए. वेणु प्रसाद की तरफ से जारी तबादला आदेशानुसार संयुक्त डिप्टी डायरैक्टरों में परमिन्द्र सिंह को अर्बन लोकल बॉडीज बठिंडा और शक्ति कुमार को पटियाला तबदील किया गया है। इसी तरह ई.ओ. में सुखदेव सिंह कौलधर को नगर पंचायत अरनीवाल, हरजीत सिंह को नगर कौंसिल करतारपुर और हफ्ते में 2 दिन अतिरिक्त प्रभार मुख्य दफ्तर, रणधीर सिंह को नगर कौंसिल गोराया, बलजीत सिंह बिलगा को सुल्तानपुर लोधी के साथ-साथ जंडियाला गुरु का अतिरिक्त प्रभार, देसराज को नगर पंचायत महतपुर और लोहियां, प्रदीप कुमार नगर कौंसिल आदमपुर, भजन चंद नगर कौंसिल रोपड़, मोहित कुमार को नगर पंचायत तलवाड़ा में लगाया गया है।

swetha