पंजाब में 3 IAS अधिकारियों के तबादले, जानें किसकी कहां की तैनाती

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 09:11 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब सरकार में अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है तथा इसी कड़ी के तहत पंजाब सरकार ने आज फिर से प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है, जिसके तहत तीन आई.ए.एस. आफिसर बदल दिए गए हैं। अतः जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उनमें आई.ए.एस. परमिंद्रपाल सिंह, राहुल चाबा व अनिल गुप्ता के नाम शामिल हैं। परमिंद्रपाल सिंह को विशेष सचिव, स्थानीय सरकार विभाग और अतिरिक्त चार्ज कमिश्नर, नगर निगम एस.ए.एस. नगर और अतिरिक्त चार्ज प्रबंधक निदेशक पंजाब संचार लिमिटेड में तैनात किया गया है, जबकि राहुल चाबा को वधीक मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंजाब पुनः प्रोत्साहन ब्यूरो (श्री संदीप हंस, आई.ए.एस. को इस अतिरिक्त चार्ज से मुक्त करते हुए) और अतिरिक्त चार्ज प्रबंधक निदेशक, पंजाब सूचना और संचार प्रौद्योगिकी निगम लिमिटेड में तैनात किया गया है। 

इसी तरह अनिल गुप्ता को उप सचिव योजना विभाग और अतिरिक्त चार्ज उप सचिव प्रवासी भारतीय मामले विभाग और अतिरिक्त चार्ज उप सचिव, छपाई और लेखन सामग्री विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News