बिहार व मध्य प्रदेश के पंजाब में फंसे गरीब लोगों खाते में पैसे होंगे ट्रांसफर, ऐसे करें अप्लाई

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2020 - 08:08 PM (IST)

होशियारपुर। बिहार व मध्य प्रदेश सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे अपने मजदूरों और अन्य जरूरतमंद लोगों को वित्तीय सहायता देने का फैसला लिया है। डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि बिहार व मध्य प्रदेश सरकार की ओर से फैसला लिया गया है कि लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे बिहार राज्य से संबंधित मजदूर परिवारों व अन्य जरुरतमंद व्यक्तियों के खातों में 1000 रुपए की राशी डाली जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंधी बिहार सरकार की ओर से वेबसाइट www.aapda.bih.nic.in जारी की गई है, जिस पर लाभार्थी खुद को रजिस्टर्ड कर इसका लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह स्कीम सिर्फ बिहार के उन निवासियों के लिए हैं, जो कोरोना वायरस के कारण दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं।

अपनीत रियात ने बताया कि इस संबंधी जरुरी दस्तावेज जैसे लाभार्थी का आधार कार्ड, बैंक का खाता नंबरर्स जिसकी ब्रांच बिहार राज्य में हो। इसके अलावा एक साफ तस्वीर(सैल्फी) जो आधार कार्ड से मेल खाती हो, एक आधार नंबर पर एक ही रजिस्ट्रेशन की जाए। इसलिए मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओ.टी.पी. का मोबाइल एप पर प्रयोग किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि राशि सीधे लाभार्थी के खातों में ही जाएगी। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस संबंधी बिहार भवन नई दिल्ली में हैल्पलाइन नंबर 011-23792009, 23014326 व 23013884 भी स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा पटना कंट्रोल रुम नंबर 0612-2294204, 2294205 भी स्थापित किए गए हैं। इसी तरह मध्य प्रदेश राज्य के निवासी फोन नंबर 0755 -2411180 पर फोन कर किसी भी तरह की सहायता ले सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News