पंजाब शिक्षा विभाग में फेरबदल, आफिसरों व प्रिंसीपलों के तबादले, Read List
punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 08:29 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : राज्य में अधिकारियों के तबादलों का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी के तहत पंजाब सरकार ने आज शिक्षा विभाग में फेरबदल करते हुए शिक्षा आफिसरों और प्रिंसीपलों के तबादले किए हैं, जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उनके नामों की लिस्ट निम्न है।