एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के 19 सहायक कमिशनर और 29 ETO के तबादले

punjabkesari.in Sunday, Mar 21, 2021 - 03:37 PM (IST)

अमृतसर(इंद्रजीत): एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग की ओर से तबादलों का दौर जारी है। पंजाब से 21 सहायक एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर रैंक अधिकारियों के तबादले हुए हैं, वहीं इसके साथ ही 29 ई.टी.ओ. भी बदले गए हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना को लेकर शिक्षा मंत्री ने अध्यापकों के लिए जारी किए ये दिशा-निर्देश

सहायक कमिश्नर: हनूवंत सिंह को सहायक आबकारी कमिश्नर अमृतसर, महेश गुप्ता को मोबाइल विंग लुधियाना, हरसिमरत कौर को आबकारी जालंधर-2, मनप्रीत कौर को इंफोर्समेंट हेड आफिस पटियाला-2, दविन्दर सिंह को मोगा, अजय कुमार शर्मा को सहायक कमिश्नर ऑडिट जालंधर-2, भुपिन्द्र सिंह मोबाइल विंग फाजिल्का, अमरनाथ डिप्टी डायरैक्टर ट्रेनिंग स्कूल, मनमोहन कुमार को ऑडिट लुधियाना-3, सन्दीप कुमार को बरनाला, गुलशन हूरीया को लुधियाना-3 ऑडिट, ज्योत्सना सिंह को ऑडिट जालंधर, यादविन्दर सिंह को लीगल सैल, ऋषि कुमार को आर.टी.आई. हैड ऑफिस पटियाला, दलजीत कौर को मुक्तसर साहिब, अंजलि सिंह को ऑडिट अमृतसर, मनीष नैयर को मोबाइल विंग चंडीगढ़-2, जसविन्दर सिंह को हैड ऑफिस पटियाला, नरेश कुमार को ऑडिट बठिंडा, हरप्रीत सिंह को फतेहगढ़ साहिब, सुनीता बत्रा को ऑडिट पटियाला-2 (सभी सहायक कमिश्नर) में तैनात किया गया है।

 

यह भी पढ़ें: इंटरनैट सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनियों को पावरकॉम ने दी ये राहत

ई.टी.ओ. रैंक के अधिकारी: नरिन्दर कौर को गुरदासपुर, गुरमेल सिंह को श्री मुक्तसर साहिब, इन्दरबीर सिंह को अमृतसर-2, गुरिन्दरजीत को लुधियाना, बरिन्दर पाल को फरीदकोट मंडल, सुरिन्दर पाल सिंह को पटियाला, भुपिन्दर सिंह को अमृतसर-1, जगमाल सिंह को जालंधर-1, जुगराज सिंह को ऑडिट अमृतसर, जपिन्दर कौर को मोबाइल विंग चंडीगढ़, मनीष शर्मा मोबाइल विंग फाजिल्का, सतिन्द्र पाल लुधियाना-1, सुखविन्दर सिंह मोगा, विजय कुमार फाजिल्का, अशोक कुमार लुधियाना-3, सुखजीत सिंह लीगल सैल, दविन्दर सिंह लुधियाना-3, नरिन्दर पाल कौर जालंधर-1, हरजिन्दर सिंह पटियाला, दीपक घई लुधियाना, जसविन्दर सिंह एस.ए.एस. नगर, अमनवीर सिंह मोगा, पवन कुमार लुधियाना, जसप्रीत सिंह बठिंडा, ऋतुराज सिंह लुधियाना, मुक्ति गुप्ता लुधियाना, सुमनदीप कौर बठिंडा, अमनदीप कौर एस.ए.एस. नगर, प्रदीप कुमार फतेहगढ़ साहिब सभी ई.टी.ओ. के उपरोक्त स्थानों में तबादले किए गए हैं।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Sunita sarangal