ट्रांसपोर्ट विभाग में आई घोटालों की बाढ़, लपेटे में आएंगे बड़े अधिकारी

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 04:48 PM (IST)

पटियाला/रखड़ा (राणा): पंजाब सरकार के ट्रांसपोर्ट विभाग में घोटालों की बाढ़ आ गई है। रोजाना ट्रांसपोर्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के बाहरी एजेंट माफिया गिरोह से मिले होने के कारण आए दिन नए कारनामों को अंजाम दे रहे हैं। सरकार की सख्ती के बावजूद ये अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सरकार द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई में विजिलेंस प्रमुख सुरिंदर पाल सिंह परमार के अलावा एस.एस.पी. स्वर्णप्रीत सिंह और हरप्रीत सिंह को निलंबित करके बड़ी कार्रवाई की गई है।

अब पटियाला ट्रांसपोर्ट विभाग में भी दूसरे राज्यों से आए वाहनों के नंबर मॉडिफाई करने लगाना, जिसका टैक्स पहले भी सरकार के खजाने में न भरना आदि अन्य नए घपले की पोल भी खुलने की चर्चाएं जोरों पर हैं। पिछले दिनों पटियाला विजिलेंस द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस ट्रैक पर अचानक छापेमारी की गई थी, जहां कई बाहरी एजेंट, कर्मचारी व ट्रैक पर काम करने वाले कर्मचारी रडार पर आए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी प्रकार नामी एजेंटों की मनमानी और दफ्तर के मुलाजिमों से मिलीभगत के चलते पातड़ां में पी.बी. 72ए सीरीज में सरकार को टैक्स में लाखों रुपए का चूना लगाने के चर्चे चल रहे हैं। अगर इसमें उच्च स्तरीय जांच की जाए तो कई अन्य प्रकार के घोटाले भी सामने आएंगे। वहां घोटालों के जरिए बनाई गई संपत्ति का खुलासा होगा।

उल्लेखनीय है कि पटियाला, चमकौर साहिब, मोरिंडा, पातड़ां में बाहरी राज्यों से आए चोरी के वाहनों पर हिमाचल, हरियाणा जैसे नए नंबर मॉडिफाई करके लगाने के मामलों में किसी भी कर्मचारी और एजेंट के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिन्होंने साफ तौर पर सरकार के खजाने को टैक्स के रूप में बड़ी ठगी मारी है। वहीं पातड़ां के एजेंट रजनीश और भूषण और कई अन्य एजेंटों के नाम चर्चा में हैं, जिन्होंने बाहरी राज्यों की पुरानी गाड़ियों पर मॉडिफाई करके नंबर लगाए हैं। विजिलेंस की ओर से 10 व्यक्तियों के खिलाफ एक और मामला पटियाला में दर्ज किया गया था, जिसमें कई लोगों ने अदालत से जमानत ले ली है और कई अदालत में पेश हुए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News