एक बार फिर विवादों में घिरा इस जिले का ट्रांसपोर्ट विभाग, रिश्वतखोरी की हदें पार...

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 01:59 PM (IST)

मोगा (गोपी राऊके):  जिला ट्रांसपोर्ट दफ्तर कथित तौर पर वर्षों से चर्चा में रहा है, कभी लोगों के कार्यों में देरी तथा कभी कथित भ्रष्टाचार का बोलबाला यह हमेशा ही रहा है, परन्तु हैरानी की बात तो यह है कि सरकारें आई तथा गई इस दफ्तर की सेवाएं कभी भी लोकपक्षीय नहीं हो सकी, अब जब पंजाब की ‘आप’ सरकार द्वारा सरकारी दफ्तरों में आम लोगों को बनती सहूलियतें बढिया मुहैया करवाने के दावे किए जाते हैं, तो इस समय दफ्तर फिर कथित तौर पर विवादों में आ गया है।

दरअसल, मामला 2 दिन पुराना शुक्रवार का है, जब प्राइवेट सम्राट कंपनी का एक पुराना प्राइवेट मुलाजिम नियमों को कथित तौर पर ताक पर रखकर दफ्तर के सरकारी मुलाजिमों की सीटों पर बैठकर सरकारी दफ्तर के कम्प्यूटर से कार्य करता रहा है। सूत्र बताते हैं कि इस दफ्तर द्वारा आनलाइन की जाती कारों तथा अन्य व्हीकलों की रजिस्ट्रेशन संबंधी जो आई.डी. चलती है, वह सिर्फ दफ्तर के सरकारी क्लर्क ही चला सकते हैं, परन्तु इस दफ्तर में दशकों से प्राइवेट मुलाजिमों द्वारा कथित तौर पर सरकारी आई.डी. चलाई जाती है।

2 दिन यह मामला दबा रहा, परन्तु अब जब प्राइवेट कंपनी द्वारा नौकरी से चलता किए गए मुलाजिम की फोटोज तथा वीडियो वायरल हुई हैं, तो मामला दोबारा चर्चा का विषय बन गया है। हैरानी की बात तो यह है कि इस दफ्तर में बड़े अधिकारी बैठते हैं तथा उनकी आंखों के आगे यह सिलसिला चलता आ रहा है, परन्तु कोई भी इस तरफ कथित ध्यान नहीं दे रहा है। पिछले दिनों से इस दफ्तर में होते कथित गोलमाल के मामले को बड़े स्तर पर उठा रहे मोगा निवासी नौजवान अवतार सिंह इस दफ्तर में कथित तौर पर काम करते प्राइवेट मुलाजिम की फोटोज दिखाते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने पहले भी इस दफ्तर के मामले संबंधी उच्चाधिकारियों को शिकायतें भेजी हैं। उन्होंने प्राइवेट मुलाजिमों की कथित मिलीभगत करके दफ्तर में काम धंधे के लिए कथित तौर पर भ्रष्टाचार चलता है। उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते कहा कि यदि कोई जांच अधिकारी उनसे सबूत मांगेगा, तो वह सब कुछ मुहैया करवाने के लिए तैयार हैं।

अपने निजी काम के लिए आया था प्राइवेट पूर्व मुलाजिम मेरे साथ कुर्सी पर बैठ गया : गुरमीत सिंह

इस संबंधी दफ्तर के क्लर्क गुरमीत सिंह के साथ जब संपर्क किया, तो उन्होंने एक और दफ्तर के पूर्व मुलाजिम का सरेआम नाम लेते हुए कहा कि वह जानबूझकर ऐसा करवा रहा है, जबकि आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है, मैं कैसे किसी को अपनी सीट पर बैठा सकता हूं। जब उनको यह सवाल किया कि फोटोज वायरल हो गई हैं, तो उन्होंने कहा कि दफ्तर का मुलाजिम अपने किसी और निजी काम के लिए आया था, जो कि मेरे साथ कुर्सी पर बैठ गया।

आर.सी. तथा अन्य कार्यों में देरी होने के कारण लोग परेशान

इसी दौरान ही पता लगा है कि अलग-अलग व्हीकलों की आर.सी. कई-कई महीने नहीं आती तथा अन्य काम-धंधों के लिए भी दफ्तर में जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा कई बार अधिकारियों के न मिलने के कारण लोग वापस लौटते हैं। मोगावासियों की पंजाब सरकार से मांग है कि लोगों की परेशानियों को दूर किया जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News