प्राइवेट बसों को लेकर ट्रांसपोर्ट मंत्री का बड़ा ऐलान, जानिए कैसे रखेंगे नजर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 04:32 PM (IST)

जालंधरः ट्रांसपोर्ट मंत्री बनते ही राजा वड़िंग द्वारा ट्रांसपोर्ट माफिया को दूर करने और लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कई सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के तहत राजा वड़िंग ने ऐलान किया कि सभी प्राइवेट बसों में जी.पी.एस. ट्रैफिक सिस्टम लगाया जाए। आपको बता दें कि पहले सरकारी बसों पर वाहन ट्रैफिक सिस्टम लगाने की प्रणाली को शुरू किया गया था। 

उन्होंने कहा कि प्राइवेट बस चालकों की कार्यगुजारी तसल्लीबख्श न होने के कारण वाहन ट्रैकिंग सिस्टम लगाना जरूरी है। यह कदम महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए लिया जा रहा है। सभी बसों में एमरजैंसी की स्थिति में महिलाओं के लिए पैनिक बटन भी लगाया गया है। इस ट्रैकिंग सिस्टम का फायदा यह होगा कि बसों को तेज रफ्तार से चलाने, गलत ढंग से ब्रेक लगाने या फिर निर्धारित स्थान की बजाय कहीं और रुकने आदि की सारी जानकारी कंट्रोल रूम के पास होगी।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Sunita sarangal