Punjab: Transport अधिकारी की स्कूल वाहन चालकों को सीधी चेतावनी, जल्दी से कर लें ये काम नहीं तो...
punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 05:25 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): गुरदासपुर जिला परिवहन अधिकारी रणप्रीत सिंह ने स्कूल बसों की जांच की। इस दौरान कई अनियमितताएं पाई गईं, जिसके बाद विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए स्कूल बसों के चालान काटे, वहीं जिन वाहनों के पास कागजात नहीं थे, उन्हें भी कब्जे में लिया गया। परिवहन अधिकारी ने स्कूल संचालकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि या तो वे वाहन के दस्तावेज पूरे रखें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने साफ कहा कि किसी को भी बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करने इजाजत नहीं दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि परिवहन विभाग ने मंगलवार से लगातार स्कूल बसों की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही परिवहन अधिकारी द्वारा चेकिंग के दौरान विभिन्न स्कूल वाहनों को रोका गया। मंगलवार की कार्रवाई के दौरान 14 वाहनों का चालान किया गया, जिनमें छह स्कूली वाहन थे तथा आठ ट्रकों का चालान किया गया, जिनसे 1,71,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
उल्लेखनीय है कि परिवहन विभाग द्वारा चालान काटते समय वाहन चालकों को विभाग द्वारा विशेष रूप से सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के क्रियान्वयन के संबंध में जारी किया गया परफॉरमेंस नोट भी दिया गया, जिसमें सभी शर्तें लिखी हुई थीं। इस दौरान उन्होंने वाहन चालकों से कहा कि वे इन सभी शर्तों को पूरा करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here