आप भी गुजरते हैं इस रास्ते से तो... ट्रांसपोर्ट अधिकारियों ने इन वाहनों पर की बड़ी कार्रवाई
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 04:22 PM (IST)

हाजीपुर: ट्रांसपोर्ट अधिकारियों द्वारा ओवरलोड टिप्पर और ट्रक मुकेरियां हाइडल चैनल के पुल से अवैध रूप से गुजरने पर लाखों रुपए का जुर्माना वसूला गया है। अतिरिक्त निगरानी इंजीनियर पी.एस.पी.सी.एल. तलवाड़ा ने अपने शिकायत पत्र में बताया कि इस चैनल से पंजाब को लगभग 225 मेगावाट बिजली मिलती है। पिछले कुछ समय से मुकेरियां हाइडल चैनल के आर.डी. 8880 मीटर पर बने हैंड रैगुलेटर से अवैध ओवरलोड गाड़ियां (रेत, बजरी आदि लेकर गुजर रही हैं।
इस पुल की निर्धारित क्षमता 40 से 70 टन है, लेकिन निर्धारित क्षमता से अधिक लोड वाली गाड़ियां गुजरने से पुल को कभी भी नुकसान हो सकता है। यदि पुल को कोई नुकसान होता है या कोई गाड़ी नहर में गिरती है तो नहर को बंद करना पड़ेगा। इससे बिजली उत्पादन पर सीधा असर पड़ेगा और सरकार को भारी मात्रा में वित्तीय नुकसान हो सकता है। इन गाड़ियों का रात को भारी लोड लेकर गुजरना जारी है।
मुकेरियां हाइडल चैनल के पुल आर.डी. 8880 मीटर से गुजरने वाले अवैध ओवरलोड गाड़ियों की आवाजाही रोकने के संबंध में, रविंदर सिंह गिल रीजनल ट्रांसपोर्ट अधिकारी और संदीप भारती सहायक रीजनल ट्रांसपोर्ट अधिकारी होशियारपुर द्वारा चैकिंग की गई। इस दौरान 17 ओवरलोड टिप्पर और ट्रक जब्त किए गए। इसके अलावा, जम्मू नंबर की 4 टूरिस्ट बसों को बिना पंजाब मोटर व्हीकल टैक्स भरे तलवाड़ा से गुजरने पर टैक्सेशन एक्ट के तहत जब्त करके 7 लाख 35 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here