पंजाब सरकार का नया प्रयास: अब सेवा केन्द्रों में मिलेंगी ट्रांसपोर्ट संबंधी सेवाएं

punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 03:54 PM (IST)

जालंधर (चोपड़ा): ट्रांसपोर्ट विभाग की सेवा अब सेवा केंद्र में भी मुहैया करवाई जाएगी। यह जानकारी देते डिप्टी कमिश्नर जालंधर घनश्याम थोरी ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से यह सेवाओं को अब सेवा केन्द्रों में देनीं शुरू की गई हैं और जिले के 33 सेवा केन्द्रों अंदर लोगों को सेवाओं का लाभ मुहैया करवाया जाएगा।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इन सेवाओं में डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस, रीन्यू लाइसेंस, एड्रेस चेंज, रिप्लेसमैंट लाइसेंस, ऐन.ओ.सी., नाम बदली ड्राइविंग लाइसेंस, मोबायल अपडेट, कंडक्टर लाइसेंस रीन्यूवल, ऑनलाइन टैक्स रजिस्टर्ड ट्रांसपोर्ट और नयी ट्रांसपोर्ट, ट्रांसफर, डुप्लिकेट आर.सी., एड्रेस चेंज, ऐन.ओ.सी.अदर स्टेट, चैक ई -पेमेंट स्टेटस आदि 35 तरह की सेवाएं शामिल हैं। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सभी सेवाएं अब सेवा केन्द्रों से भी प्राप्त की जा सकती है। 

Tania pathak