Pics:10 साल की बच्ची के जेनरेटर में फंसे बाल, सिर से कान सहित उतरी चमड़ी

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 03:13 PM (IST)

संगरूर (राजेश कोहली): संगरूर के गांव लहरागागा में मंगलवार शाम घर के बाहर खेल रही 10 वर्षीय बच्ची के बाल जैनरेटर में फंस गए, जिस कारण उसके सिर पर लगी सारी चमड़ी खोपड़ी से अलग हो गई। इस हादसे को देख हर किसी का दिल दहला गया। बच्ची लवप्रीत की मां शर्मीला सहित पारिवारिक सदस्य तुरंत उसे पी.जी.आई. चंडीगढ़ ले गए।

PunjabKesari

हालांकि बच्ची की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस घटना का पता चलते ही कई संस्थाएं बच्ची के इलाज के लिए आगे आईं, जिन्होंने बच्ची के पिता के खाते में बुधवार शाम तक 13 लाख रुपए जमा करवा दिए। जबकि उसके इलाज के लिए 5 लाख रुपए तक का खर्चा आएगा। संस्था ने कहा कि जितने भी पैसे उनके खाते में जमा हुए हैं, वह बच्ची के भविष्य में पढ़ाई के लिए काम आएंगे।

PunjabKesari
वहीं बच्ची का ऑप्रेशन रात 2 बजे से सुबह 7 बजे तक चला। डाक्टरों ने बताया कि चमड़ी को जुड़ने में डेढ़ 2 महीने लगेंगे। बाल आने की संभावना बहुत कम है। पहले चमड़ी जुड़ने का इंतज़ार होगा, फिर बच्चे की शरीर की हड्डी को कान के साथ जोड़ा जाएगा। बच्ची को ठीक तरह सुनाई दे रहा है लेकिन उसे किसी तरह की इंफैक्शन होने का ख़तरा रहेगा। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News