ट्रैवल एजैंट ने 2 व्यक्तियों से ठगे 20 लाख

punjabkesari.in Saturday, Jun 23, 2018 - 12:50 AM (IST)

मोगा (आजाद): संगरूर जिले के गांव खेड़ी कला निवासी जसवीर सिंह चाहल तथा सुच्चा सिंह निवासी गांव बसंतपुरा (पटियाला) के पारिवारिक सदस्यों को आस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर 20 लाख रुपए की ठगी मारने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जांच के बाद कथित आरोपी ट्रैवल एजैंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में जसवीर सिंह चाहल तथा सुच्चा सिंह ने कहा कि वे 2014 में वल्र्ड वाइड ओवरसीज सर्विस  के कार्यालय में पहुंचे और रंजीत सिंह मट्टू से बात की। जसवीर सिंह ने स्वयं, अपनी पत्नी, बच्चों बेटी जसमनप्रीत कौर तथा लड़का गुरकमल सिंह को विदेश भेजने की बात की। इस पर रंजीत सिंह ने हमें कहा कि वह 35 लाख रुपए के पैकेज में उन्हें आस्ट्रेलिया भेज देंगे। उन्होंने एडवांस 5 लाख रुपए की मांग की, जिस पर मैंने साढ़े 3 लाख रुपए रंजीत सिंह मट्टू को उसकी पत्नी के सामने दे दिए। इसके बाद मैंने 21 नवम्बर 2014 को 2 लाख रुपए, 10 फरवरी 2015 को 4 लाख रुपए, 10 जुलाई 2015 को 90 हजार रुपए उनके खाते में ट्रांसफर किए।

इसके बाद 2016 में उन्होंने कहा कि तुम्हारे वीजे लग गए हैं, बाकी पैसे मेरे अकाऊंट में डाल दिए जाए, जिस पर मैंने एच.डी.एफ.सी. ब्रांच नंगल से 1 नवम्बर, 2016 को 5 लाख रुपए तथा 12 फरवरी 2016 को 1 लाख 50 हजार रुपए रंजीत सिंह के खाते में डाल दिए। 

इसी तरह शिकायतकर्ता  सुच्चा सिंह ने अपने बेटे हरिंद्र सिंह को विदेश भेजने की बात कही तो ट्रैवल एजैंट रंजीत सिंह उर्फ मट्टू ने कहा कि 16 लाख रुपए खर्च आएगा। मुझे 6 लाख रुपए एडवांस दे जाएं। इस पर सुच्चा सिंह ने 3 जून, 2016 को पंजाब नैशनल बैंक बसंतपुरा से 4 लाख रुपए उनके खाते में ट्रांसफर करवा दिए। काम न बनने पर उसने हमें 16 लाख तथा 4 लाख 10 रुपए का चैक दे दिए, जो बैंक में बाऊंस हो गया। इस तरह कथित आरोपी ने जसवीर सिंह के साथ 16 लाख तथा सुच्चा सिंह के साथ 4 लाख रुपए की ठगी की है।

सही पाए गए शिकायतकर्ताओं  के आरोप
जिला पुलिस अधीक्षक मोगा के निर्देश पर इसकी जांच डी.एस.पी. सिटी केसर सिंह द्वारा की गई। जांच समय दोनों शिकायतकर्ताओं  के आरोप सही पाए जाने पर आरोपी ट्रैवल एजैंट रंजीत सिंह उर्फ मट्टू पुत्र फतेह सिंह निवासी गांव डाला (मोगा) के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत थाना सिटी मोगा में मामला दर्ज किया गया। उक्त मामले की अग्रिम जांच सहायक थानेदार गुरनेक सिंह द्वारा की जा रही है, जिन्होंने बताया कि कथित आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है।  

Punjab Kesari