एजेंट के धोखे का शिकार हुए युवक ने उठाया खौफनाक कदम, रूह कंपा देने वाला सच आया सामने

punjabkesari.in Saturday, Apr 16, 2022 - 05:39 PM (IST)

फिल्लौर (मुनीश बावा): विदेश जा कर पैसा कमाने की इच्छा के साथ घर से विदेश निकले गांव कतपालो के व्यक्ति जगतार सिंह का शव घर लौटा है। जगतार सिंह उर्फ लाडी पुत्र मोहण सिंह ने एजेंट से दुखी हो कर दुबई में ही फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। उसका शव आज भारत लाया गया। मृतक के चचेरे भाई परमिंदर सिंह ने बताया कि लाडी रोजी-रोटी कमाने के लिए होशियारपुर के एक एजेंट के द्वारा दुबई गया था। उक्त एजेंट ने लाडी को 1 लाख 20 हजार रुपए में तीन महीनों के टूरिस्ट वीजे पर विदेश भेज दिया था। टूरिस्ट वीजा होने के कारण लाडी दुबई जाने से कतराता था पर एजेंट की तरफ से दुबई जा कर वीजा बढ़ाने के दिए भरोसे के कारण लाडी तीन महीने पहले दुबई चला गया।

यह भी पढ़ें : सरकारी आदेश सिर्फ फाइलों तक सीमित, नहीं मिल रही जनता को राहत

दुबई पहुंचने पर भी एजेंट की तरफ से वीजा नहीं बढ़ाया गया और लाडी दुबई की सड़कों पर पड़े कूड़ेदान से खाना उठा कर खाने के लिए मजबूर हो गया। अंत में लाडी ने एजेंट से परेशान हो कर दुबई की सड़कें पर ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। उनकी पुलिस प्रसासन से मांग है की यदि पुलिस ने धारा 302 और 306 के अधीन मुकदमा दर्ज न किया तो शव को सड़क पर रख कर रोश प्रदर्शन किया जाएगा। डी.एस.पी. हरनील सिंह ने बताया कि पारिवारिक सदस्यों के बयानों पर कार्यवाही की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash