आज से रिजर्वेशन सेंटर से रिफंड भी ले सकेंगे यात्री
punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 04:20 PM (IST)

जालंधर (गुलशन): लॉकडाउन के दौरान रद्द हुई रेल गाड़ियों का रिफंड लेने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है कि वह आज से (25 मई) आरक्षण काउन्टर से अपनी टिकट रद्द करवा कर रिफंड प्राप्त कर सकेंगे। रेलवे विभाग की तरफ से इसके लिए तरीकें तय की गई हैं। लाखों यात्री रिफंड न मिलने कारण परेशान हो रहे थे। रेलवे बोर्ड के आदेशों अनुसार काउन्टर से बुक करवाई रेल टिकट का रिफंड 25 मई से लिया जा सकता है। शहर के रेलवे स्टेशन पर आरक्षण सैंटर पिछले 3 दिनों से रोज़मर्रा सुबह 8 से शाम 8 बजे तक खुल रहा है।
इन तरीकें के हिसाब के साथ मिलेगा रिफंड
टिकटें की यात्रा मिति रिफंड की मिति से
22 से 31 मार्च 2020 25 मई से शुरू
1 से 14 अप्रैल 2020 1 जून से शुरू
15 से 30 अप्रैल 2020 7 जून से शुरू
1 से 15 मई 2020 14 जून को शुरू
16 से 30 मई 2020 21 जून से शुरू
1 से 30 जून 28 जून से शुरू
नोट - यदि कोई व्यक्ति किसी कारण अपनी टिकट का रिफंड इन तिथियों के भीतर प्राप्त नहीं कर सका तो वह रेलवे प्रशासन की तरफ से निश्चित मियाद के 180 दिनों अंदर अपनी टिकट को रद्द करवा सकता है और रिफंड प्राप्त कर सकता है।