पंजाब में आज से बसों में सफर करना हुआ महंगा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 10:16 AM (IST)

लुधियाना/पटियाला(मोहिनी, राजेश): पंजाब में बस किराया बढ़ाने की घोषणा की गई है। अब मुसाफिरों को 6 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से अधिक किराया अदा करना पड़ेगा।  ट्रांसपोर्ट विभाग के मुख्य सचिव के. शिवाप्रसाद ने जारी आदेशों में मंगलवार को आम बसों का किराया 6 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाने का आदेश जारी कर इसे 1 जुलाई से तुरंत प्रभाव में लाने को कहा है। 

इन आदेशों के बाद आम बसों में 1.22 रुपए प्रति किलोमीटर वसूले जाएंगे जबकि एच.वी.ए.सी. बसों में 1.46 रुपए के हिसाब से किराया लिया जाएगा। वहीं इंट्रैग्रल व सुपर इंट्रैग्रल बसों का किराया भी क्रमश: 2.19 रुपए व 2.44 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से चार्ज किया जाएगा। इसका असर आम यात्री की जेब पर पड़ेगा, क्योंकि पंजाब में पड़ोसी राज्यों के मुकाबले पहले ही बसों में किराया ज्यादा लिया जा रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News