Chandigarh वासियों का सफर अब होगा और भी आसान! इस योजना को मिली हरी झंडी
punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 10:58 AM (IST)
पंजाब डेस्क : बसों में सफर करने वालों के लिए बेहद ही खास खबर सामने आई है। चंडीगढ़ और आसपास के ट्राइसिटी क्षेत्र के लोगों के लिए सफर अब और भी सुगम होने जा रहा है। केंद्र सरकार ने चंडीगढ़ में 328 नई पीएम ई-बसें लाने की योजना को हरी झंडी दे दी है। इन नई बसों के शामिल होने से शहर में इलेक्ट्रिक बसों की कुल संख्या 428 तक पहुंच जाएगी।
इस पहल से रोजाना करीब 80 हजार यात्रियों को लाभ मिलेगा। यानि कि वो लोग जो नौकरी, पढ़ाई या अन्य कारणों से ट्राइसिटी के अलग-अलग हिस्सों में आते-जाते हैं। वर्तमान में शहर में चल रही कई बसें अपने 15 साल पूरे कर चुकी हैं और अब उन्हें चरणबद्ध तरीके से बदला जाना जरूरी हो गया था। ऐसे में यह ई-बस प्रोजेक्ट समय की बड़ी जरूरत बन गया था।
चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने इस परियोजना को पर्यावरण के लिए एक सकारात्मक कदम बताया। उन्होंने कहा कि शहर को धीरे-धीरे पूरी तरह इलेक्ट्रिक बसों में बदलना बेहद आवश्यक है ताकि ‘सिटी ब्यूटीफुल’ जल्द ही कार्बन-फ्री शहर बनने के अपने लक्ष्य को हासिल कर सके। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर और कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड की सराहना की, जिन्होंने इस प्रोजेक्ट को समय पर आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।
इसी साल जुलाई में चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने दिल्ली में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की थी। इस बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के अंतर्गत चंडीगढ़ के लिए 328 नई इलेक्ट्रिक बसों की मंजूरी देने का मुद्दा उठाया। बैठक के दौरान बताया कि चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (CTU) और चंडीगढ़ सिटी बस सर्विस सोसाइटी (CCBSS) के बेड़े में शामिल पुरानी डीजल बसें 2025 से 2027 के बीच अपनी 15 साल की सेवा अवधि पूरी कर लेंगी। ऐसे में इन बसों को इलेक्ट्रिक बसों से बदलना अनिवार्य हो गया है। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि बसों की मंजूरी जल्द से जल्द दी जाए, ताकि शहर में स्वच्छ और टिकाऊ सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को समय पर लागू किया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

