ट्रक व ट्रैक्टर के बीच जबरदस्त टक्कर, ड्राइवर ने ऐसी बचाई जान

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 12:19 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी : बेबे नानकी चौक में ट्रक व ट्रैक्टर में भीषण टक्कर हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ, परंतु ट्रैक्टर का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। वहीं ट्रैक्टर के ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक चालक हरजिन्दर सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी बेरा जिला जालंधर ने बताया कि वह अमृतसर से नकोदर की ओर जा रहे थे। जब ट्रक पी.बी. 10 एच.जी. 1190 गुरुद्वारा हट साहिब के नजदीक पहुंचा तो उसकी ब्रेक फेल हो गई, जिसके कारण आगे से आ रहे अर्जुन महिन्द्रा ट्रैक्टर पी.बी.08 ए.वी.8163 के साथ टक्कर हो गई।

PunjabKesari

वहीं ट्रैक्टर चालक रणदीप सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी डेरा लक्खण कलां जिला कपूरथला ने बताया कि वह लोहियां के गांव जक्कोपुर से चिकंदर लोड कर बुट्टर शूगर मिल की ओर जा रहा था। इसी दौरान जब वह बेबे नानकी चौक के पास पहुंचा तो आगे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने दूसरी साइड जाकर टक्कर मार दी।

उसने बताया कि बड़ी मुश्किल से ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई। उसने पुलिस से ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की और क्षतिग्रस्त हुए ट्रैक्टर की भरपाई की भी मांग की। इस दौरान जब इस घटना की सूचना थाना सुल्तानपुर लोधी पुलिस तो मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी और ट्रैफिक को दुरुस्त बनाने के लिए वाहनों को रास्ते में से हटवा दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News