पंजाब के सांसदों द्वारा मुद्दा उठाए जाने के बाद सदन में शहीद भगत सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Friday, Mar 23, 2018 - 04:57 PM (IST)

जालंधर(धवन): पंजाब के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से मुलाकात करके सदन में शहीद-ए-आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि देने का मामला उठाए जाने का असर आज देखने को मिला, जब सदन में भगत सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। संसद भवन कैम्पस में लगी शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पंजाब कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील जाखड़ विभिन्न राज्यों के सांसदों के साथ श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे। कल कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी के सांसदों ने लोकसभा अध्यक्षा के सामने शहीद-ए-आजम भगत सिंह का मामला उठाया था।

राहुल गांधी ने आज शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित की तथा साथ ही उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह के जीवन से सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है। इस अवसर पर जाखड़ ने कहा कि शहीद भगत सिंह केवल व्यक्ति नहीं बल्कि एक सोच थे। उनकी विचारधारा आज भी प्रासंगिक है तथा उनकी सोच पर अमल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संसद में हर वर्ष शहीद-ए-आजम भगत सिंह की कुर्बानी को देखते हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाना चाहिेए।

उन्होंने कहा कि पूरा विश्व आज भगत सिंह के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को अहम मानता है। इस अवसर पर सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला भी मौजूद थे, जिन्होंने राहुल गांधी के साथ चर्चा में भाग भी लिया। सांसदों ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह की सोच से प्रेरणा लेकर हमें नशा मुक्त पंजाब की सृजना करनी है ताकि लोग खुशहाली से जीवन जी सकें।

 

Punjab Kesari