लोगों के दुख बंटाने नहीं सियासत चमकाने आई थी हरसिमरत बादलः बाजवा

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 04:15 PM (IST)

जालंधरः बाढ़ के बाद पंजाब के गांवों की स्थिति अभी भी उसी तरह ही बरकरार है। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के मंत्रियों की तरफ से लगातार दौरे करके हालात का जायजा लिया जा रहा है। वहीं बाढ़ को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। लोहियां में पंचायत मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा की तरफ से हालात का जायजा लिया गया। 

इस दौरान उन्होंने हरसिमरत कौर बादल पर तंज कसते कहा कि वह लोगों के दुख बंटाने के लिए नहीं बल्कि राजनीति को चमकाने के लिए आई थी। उन्होंने कहा कि केंद्र की तरफ से अभी तक पंजाब को कोई भी मदद नहीं दी गई है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनुदान के लिए लिख कर देंगे। उन्होंने प्रकृतिक प्रकोप पर किसी का वश नहीं चलता। सोमवार को स्कूल खुलने पर तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा ने कहा कि हालात देख कर सरकार फैसला करेगी।

Mohit