ट्रिप्ल मर्डर मामला, शवों के पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों का खुलासा

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 02:04 PM (IST)

लुधियाना: नूरपुर बेट के रहने वाले रिटायर्ड ए.एस.आई. कुलदीप सिंह, उसकी पत्नी परमजीत कौर और बेटे गुरविंदर सिंह की हत्या के मामले में सामने आया है कि हत्या लूट की नीयत से की गई है क्योंकि घर से कैश, सोने के गहने, लाइसैंसी रिवाल्वर और राइफल गायब हैं। फिलहाल पुलिस ने ए.एस.आई. कुलदीप की बेटी के बयानों पर अज्ञात पर केस दर्ज किया है। वहीं, डॉक्टरों के बोर्ड ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम किया। बोर्ड में फोरैंसिक एक्सपर्ट डॉ. चरण कंवल, डॉ. गिताजंलि और डॉ. अंकुर शामिल थे। पोस्टमार्टम से खुलासा हुआ है कि तीनों हत्याओं में लोहे का भारी रॉड इस्तेमाल हुआ है। तीनों के सिरों की हड्डी टूटी हुई थी। जोकि मौत का कारण बनी। पुलिस आशंका जता रही है कि सब्बल से तीनों की हत्या की गई है।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि घर से 12 बोर की राइफल, 32 बोर की रिवाल्वर और उनके बेटे की 32 बोर की रिवाल्वर गायब है। इसके अलावा करीब 10 तोले के गहने और कैश भी नहीं है। हालांकि, अभी यह नहीं पता चला कि कितना कैश गायब है। इसके अलावा पुलिस को छत पर एक लक्कड़ की सीढ़ी पड़ी मिली है। क्योंकि घर का मेन दरवाजा खुला था, मगर एंट्री वाला गेट अंदर से बंद था। इसलिए यह भी सामने आया है कि हत्यारे लक्कड़ की सीढ़ी के जरिए खिड़की से अंदर दाखिल हुए और कुछ समय में वारदात को अंजाम देकर फिर उसी रास्ते से फरार हो गए। पुलिस आसपास के सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक कर रही है ताकि कोई ठोस सुराग हाथ लग सके।

बेटा दो दिन पहले ही पत्नी को मायके छोड़कर आया था

ए.एस.आई. कुलदीप सिंह सन् 2019 को रिटायर हुआ था। करीब डेढ़ साल पहले उसके बेटे गुरविंदर सिंह की शादी हुई थी। उसकी पत्नी गर्भवती थी। इसलिए 2 दिन पहले ही वह अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़कर आया था। गुरविंदर का विदेश जाने का प्रोग्राम चल रहा था। एक महीने बाद विदेश जाना था। मगर उससे पहले हादसा हो गया। अगर उसकी पत्नी घर पर होती तो शायद आरोपी उसकी भी हत्या कर देते।

2 दिन पहले घर में लगाई थी लेबर, पुलिस ने शक में कुछ को लिया हिरासत में

पता चला है कि कुलदीप सिंह के घर पर वाटर सप्लाई आदि का काम चल रहा था, जिस कारण लेबर लगी हुई थी। पुलिस को शक है कि इसकी आड़ में ही रेकी की गई हो सकती है। इसलिए पुलिस ने गांव के ही 2 युवकों सहित कई और को हिरासत में लिया है। इसके अलावा किन लोगों की रविवार या शनिवार कुलदीप सिंह और उसके बेटे से बात हुई थी इसके लिए भी मोबाइल डिटेल खंगाली जा रही है।

मां-बाप और बेटे का एक साथ हुआ संस्कार

रिटायर्ड कुलदीप सिंह, उसकी पत्नी परमजीत कौर और बेटे गुरविंदर सिंह का गांव नूरपुर बेट स्थित श्मशानघाट में एक साथ संस्कार हुआ। उनके संस्कार के समय गांव के हर व्यक्ति की आंख नम थी। लोगों का कहना था कि कुलदीप सिंह और उसका परिवार बहुत अच्छा था। पता नहीं किस की नजर लग गई कि उनका परिवार ही खत्म हो गया। मनदीप सिंह सिद्ध, पुलिस कमिश्नर, लुधियाना ने कहा कि पुलिस अभी जांच कर रही है। सब्बल से वार कर हत्या की गई लगती है। यह भी हो सकता है कि आरोपियों ने सीढ़ी का इस्तेमाल किया हो या फिर फ्रैंडली ऐंट्री हुई हो। इसकी जांच कई थ्योरियों पर की जा रही है। जांच के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। जल्द केस को हल कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila