फिरोजपुर में 'Triple Murder' मामला, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में घेर के काबू किए थे शूटर

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2024 - 10:31 AM (IST)

फिरोजपुर : फिरोजपुर शहर के कंबोज नगर बंसी गेट इलाके में 3 सितंबर की दोपहर को हुए ट्रिपल मर्डर कांड में हथियारबंद मोटरसाइकिल सवार लुटेरों को फिल्मी स्टाइल में कार को घेर कर कार में जा रहे परिवार के 5 सदस्यों पर  अंधाधुंध गोलियां चलाई गईं थीं। हाथों में पिस्तौल लहराते हुए फरार हुए  निकले हत्यारों ने उसे फिल्मी अंदाज में पुलिस से बचने के लिए अपनी इनोवा कार को गाड़ियों में टक्कर मारकर भगाने की कोशिश की, लेकिन उसे सूझबूझ के साथ एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पंजाब की टीम, केंद्रीय एजेंसियां ​​और महाराष्ट्र पुलिस ने सहयोग से कार्रवाई करते हुए इन शूटरों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है।

tripple murder Ferozpur, tripple murder

जानकारी के मुताबिक जिस दिन से फिरोजपुर शहर में यह हत्याकांड हुआ है, उसी दिन से फिरोजपुर पुलिस के आला अधिकारी इन शूटरों को पकड़ने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और गुप्त सूचना के आधार पर इन लुटेरों के बारे में जानकारी इकट्ठी करने और  तकनीकी संसाधनों के जरिए उनकी तलाश जारी रखें। इस हत्याकांड के दोषियों को पकड़ने के लिए डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव खुद पल-पल की जानकारी लेते रहे और आखिरकार पुलिस को इन शूटरों को पकड़ने में सफलता मिल गई।

इस ऑपरेशन में फिरोजपुर पुलिस की भी बड़ी भूमिका रही है। महाराष्ट्र पुलिस द्वारा जारी वीडियो के मुताबिक, जब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पंजाब, केंद्रीय एजेंसियों और महाराष्ट्र पुलिस की टीमों को पता चला कि फिरोजपुर में हत्याकांड के बाद ये सभी शूटर महाराष्ट्र नंबर की इनोवा कार में  हैं तो  उन्होंने एक योजना के तहत सड़क पर एक एम्बुलेंस को रोक दिया और रास्ते को ब्लॉक कर दिया। एंबुलेंस के वहां खड़े होते ही गाड़ियों का जमावड़ा लग गया और इन शूटरों की इनोवा कार भी उन गाड़ियों में फंस गई।

जैसे ही पुलिस ने इन शूटरों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू किया, उन्होंने अपनी इनोवा कार भगा ली और आगे-पीछे खड़ी कारों को टक्कर मारकर फिल्मी अंदाज में अपनी कार निकालने की कोशिश की, लेकिन सामने खड़ी एंबुलेंस की वजह से वे सफल हो गए। वे ऐसा नहीं कर सके और फोर्स ने बंदूकें तानकर इनोवा कार को घेर लिया और सभी को बाहर निकलने के लिए कहा। जब शूटर बाहर नहीं आए तो सुरक्षा दल के जवानों ने कार की खिड़कियां तोड़कर इन शूटरों को बाहर निकाला और हिरासत में लिया।

बताया जा रहा है कि इन गिरफ्तार शूटरों के मोबाइल फोन से पुलिस को कई जानकारियां मिल रही हैं और इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड विदेश में रहने वाले आशीष चोपड़ा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस बड़े पैमाने पर प्रयास कर रही है। जानकारी के मुताबिक पूछताछ में पुलिस को इन शूटरों से कई अहम जानकारियां मिल रही हैं। इन शूटरों को इनोवा कार किसने मुहैया कराई? हथियार किसने मुहैया कराए और ये शूटर हत्या करने के बाद महाराष्ट्र कैसे पहुंचे? इसका पता लगाने के लिए पुलिस उनके पिछले संबंधों की जांच कर रही है और आने वाले समय में पुलिस के हाथ और भी चीजें लगने की संभावना है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News