सिद्धू स्पष्ट करें कि उन्होंने कुत्ता शब्द किसके लिए इस्तेमाल किया : बाजवा

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 01:11 PM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर अपनी टिप्पणियों के कारण चर्चा में हैं। मीडिया में आए एक बयान में उनके द्वारा की गई टिप्पणियों पर उनके साथी तृप्त राजिंद्र सिंह बाजवा ने ही सवाल उठा दिया है।

उल्लेखनीय है कि सिद्धू ने बयान में कहा कि वह पंजाब को कुत्ते बंदों के हवाले नहीं कर सकता। इस संबंध में कैबिनेट मंत्री तृप्त बाजवा को पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सिद्धू को स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होंने ऐसे शब्द किसके लिए इस्तेमाल किए हैं। वह बताएं कि यह कांग्रेस, अकाली या आम आदमी पार्टी के लिए है। बाजवा ने कहा कि सिद्धू हर काम शिद्दत के साथ करते हैं, परंतु जो शब्दावली वह बोलते हैं वह शोभा नहीं देती।

विशेष बातचीत के दौरान मंत्री बाजवा ने कहा कि ऐसी शब्दावली तो विपक्ष के लिए भी इस्तेमाल नहीं की जानी चाहिए। बाजवा ने यह भी दावा किया कि पंजाब से अब चिट्टा बिल्कुल खत्म हो गया है और जो नशा है वह पुडिय़ों के जरिए बिकता है, जिसके बारे में जानकारी लेने की जरूरत है।

Vatika