सज्जन कुमार को कैद UPA सरकार की अपील पर हुई : तृप्त बाजवा

punjabkesari.in Monday, Jan 07, 2019 - 11:01 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त राजिंद्र सिंह बाजवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से सज्जन कुमार को नवम्बर, 1984 में दिल्ली में हुए सिख हत्याकांड केस में हुई उम्रकैद का सेहरा अपने सिर बांधने को कोरा झूठ, सच्चाई से कोसों दूर और गुमराहपूर्ण करार दिया है। 



बाजवा ने यहां से जारी एक प्रैस बयान में कहा कि सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा पूर्व मनमोहन सिंह सरकार के समय सी.बी.आई. की तरफ से 30 अप्रैल, 2013 को निचली अदालत की तरफ से उसे बरी करने के फैसले के विरुद्ध दिल्ली हाईकोर्ट में की गई अपील पर हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पिछलग्गू सुखबीर बादल के इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है कि सज्जन कुमार को सजा केंद्र सरकार की तरफ से 2015 में बनाई गई विशेष जांच टीम की तरफ से बंद किए गए मामलों को फिर खोले जाने के निष्कर्ष के तौर पर हुई है।



मंत्री ने कहा कि यह सत्य है कि सज्जन कुमार के विरुद्ध चल रहे 2 अन्य केस विशेष जांच टीम की तरफ से फिर खोले गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी को ऐसे बहुत ही नाजुक मामले पर लोगों को गुमराह करने से पहले तथ्यों को जरूर जांच लेना चाहिए। 

Vatika