सुखबीर संकुचित राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए सिख संगत को गुमराह न करें : बाजवा

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2019 - 08:53 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त राजिंद्र सिंह बाजवा ने कहा है कि शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल के बयान में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है कि जनवरी, 2017 में पटना साहिब में मनाए गए श्री गुरु गोबिंद सिंह के 350वें प्रकाश पर्व का मुख्य समारोह शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एस.जी.पी.सी.) ने मनाया था।

उन्होंने सुखबीर को कहा कि 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर परिवार की नेतागिरी कायम करने की लालसा में सिख संगत को गुमराह न करें। उन्होंने कहा कि पटना साहिब में मनाए 350वें प्रकाश पर्व के मौके पर करवाया गया मुख्य समारोह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ने आयोजित किया था। 

मंत्री ने कहा कि सुखबीर को सब कुछ अच्छी तरह मालूम है क्योंकि वह स्टेज के सामने पत्नी और तत्कालीन केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल सहित संगत में बैठे थे। सुखबीर धार्मिक और नाजुक मामले बारे इसलिए झूठ बोल रहे हैं, ताकि अगले माह 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर ऐतिहासिक समारोह में कमेटी द्वारा परिवार की नेतागिरी कायम कर सकें। 

Vatika