आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कम दामों पर मिलें घर: बाजवा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 05:03 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के भवन निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा ने कहा है कि समाज के मंझोले तथा कमजोर वर्ग की कारूरतों के मुताबिक ऐसी आवासीय परियोजनायें बनाएं जहाँ इन लोगों का अपने घर का सपना पूरा हो सकें।  

बाजवा ने आज यहां एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबद्ध विभाग के अधिकारियों से कहा कि उनकी कोशिश निजी बिल्डरों की तरह लाभ कमाने की बजाय लोगों को वाजिब कीमत पर घर मुहैया कराने की होनी चाहिए। बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों और कस्बों में छोटे आकार की कालोनियां विकसित करनीं चाहिए ताकि लोग अनाधिकृत कालोनियों में प्लाट खरीदने के लिए मजबूर न हों।  

उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को वाजिब कीमतों पर घर मुहैया कराने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए फील्ड अधिकारियों को हिदायत की कि अनाधिकृत कालोनियों और प्लाटों को नियमित करने के लिए जारी की गई नर्इ नीति के अंतर्गत आ रहे हर केसों का निपटारा 15 दिनों के भीतर किया जाए। 

Vatika