बाजवा की नवजोत सिद्धू को हद में रहने की सलाह

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 03:49 PM (IST)

चंडीगढ़: कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा ने पाकिस्तान से दोस्ताना संबंध दिखाने वाले पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को हद में रहने की सलाह दी है। 


बाजवा ने साफ कहा है कि सिद्धू को पंजाब तक ही सीमित रहना चाहिए लेकिन वह अपनी सीमा से बाहर जा रहे हैं, जो कि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि जो मुद्दे उनके स्तर के नहीं, उनमें वह दखलअंदाजी करने में क्यों लगे हुए हैं। सिद्धू को अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्दों से दूर रहना चाहिए जबकि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने जो ज़िम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसकी तरफ ध्यान देना चाहिए। 
बता दें कि गत दिवस सिद्धू ने  कहा था कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख को गले लगाने के मुद्दे को बढ़ाचढ़ाकर पेश किया गया। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह (पाक सेना प्रमुख को गले लगाना) केवल ‘‘झप्पी’’ थी, ‘‘राफेल सौदा नहीं।’’गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर का मामला आस्था से जुड़ा है, इसलिए इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए।

 

 

Vatika