सिद्धू का मुख्यमंत्री को कैप्टन मानने से इनकार, बाजवा ने मांगा इस्तीफा

punjabkesari.in Saturday, Dec 01, 2018 - 12:59 PM (IST)

चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को कैप्टन न मानने के दिए गए बयान पर पंजाब ग्रामीण विकास तथा पंचायत मंत्री तृप्त राजिंद्र बाजवा ने कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने के लिए कहा है। 

बाजवा ने कहा कि राहुल गांधी अकेले सिद्धू के नहीं, बल्कि उनके तथा कैप्टन अमरेंद्र सिंह के भी कैप्टन हैं। जिस तरह सिद्धू द्वारा बयान दिया गया है, उस हिसाब से उन्हें पंजाब कैबिनेट से इस्तीफा देकर वहां चले जाना चाहिए, जहां कांग्रेस प्रधान राहुल गांधी उनकी ड्यूटी लगा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि गत दिनों तेलंगाना में कांग्रेस के चुनाव प्रचार करने गए पंजाब कैबिनेट मंत्री सिद्धू ने अपने पाक दौरे पर कैप्टन की नाराजगी संबंधी पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बेबाक अंदाज में कहा था कि कौन कैप्टन... मेरे कैप्टन तो राहुल गांधी हैं। सिद्धू के इस बयान के बाद विरोधियों के साथ-साथ वह पंजाब कैबिनेट मंत्रियों के निशाने पर आ गए हैं।

swetha