ट्राले का डाला खुला, सामान सिर पर गिरने से व्यक्ति की मौत

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 11:13 PM (IST)

अमृतसर(बौबी): थाना गेट हकीमा के अधीन आने वाले ख्खेतर मुल्ले चक्क के इंबण कलां के पास आ रहे एक ट्राले का डाला खुल जाने के कारण लदा हुआ सामान सड़क पर बैठे जीत सिंह (उम्र 58 साल) के सिर पर गिर गया, जिस कारण मौत पर ही उसकी मौत हो गई।

जानकारी अनुसार इंबनकलां की तरफ से एक ट्राला  जो अमृतसर की तरफ जा रहा था, मुलचेक के नजदीक ट्राला ओवरलोड होने के कारण ट्राले का पिछला डाला खुल गया और सड़क के किनारे बैठे उक्त व्यक्ति के सिर पर सामाने से चोट लगने के कारण उसका सिर फट गया और मौके पर ही वह चित हो गया। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर आकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Related News