''हार्ट अटैक पराठे'' वाले की बढ़ी मुश्किलें, देर रात पुलिस के साथ विवाद के बाद हुआ Action
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 08:03 PM (IST)
जालंधर: दिवाली की रात हुए विवाद के बाद 'हार्ट अटैक' पराठे वाले की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मॉडल टाउन के प्रसिद्ध 'हार्ट अटैक' पराठे वाले बीर दविंदर सिंह के खिलाफ थाना छः पुलिस ने केस दर्ज किया है। उनके खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, दिवाली की रात बीर दविंदर सिंह को हटाने के लिए पुलिस टीम उनके पास गई थी। इस दौरान उनके और पुलिस के बीच बहस हुई, जिसके चलते उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि जालंधर के मॉडल टाउन में लोकप्रिय पराठे वाले बीर दविंदर सिंह ने स्थानीय पुलिस पर रोजाना उत्पीड़न, धमकाने और मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वह पुलिस के साथ बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दविंदर का कहना है कि पुलिस उनकी दुकान और परिवार को परेशान कर रही है।
मामले की बढ़ती चर्चा का कारण उनकी दुकान के देर रात तक खुले रहने और सोशल मीडिया पर वायरल हुए “हार्ट अटैक पराठे” भी बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि ड्यूटी निभाई जा रही है और जांच जारी है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीर दविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

