हाईवे पर ट्रक और तेल टैंकर की टक्कर, लोगों ने जान की परवाह किए बिना किया यह कार्य

punjabkesari.in Friday, Apr 15, 2022 - 08:02 PM (IST)

भवानीगढ़ (विकास) : यहां बलाद कोठी गांव के पास शुक्रवार सुबह एक पुल के नीचे एक ट्रक तेल टैंकर से टकरा गया। हादसे में जहां ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं चंडीगढ़-बठिंडा हाईवे पर टैंकर के तेल टैंकी का एक चेंबर फट गया और हजारों लीटर डीजल हाईवे पर फैल गया। हादसे का पता चलते ही बीच सड़क पर टैंकर से गिरा डीजल भरने के लिए लोग दौड़ पड़े और लोग टैंकर को जग, कैनियां और ड्रम में तेल भरते नजर आए। लोगों ने देखते ही सैकड़ों लीटर तेल गायब कर दिया। इसके अलावा काफी मात्रा में तेल सड़क के बीच पानी की तरह बह गया बर्बाद हो गया। कई लोग तेल पर फिसल कर सड़क पर गिर पड़े। हालांकि राहत की बात यह रही कि हादसे में दोनों वाहनों के चालक बाल-बाल बच गए।

टैंकर चालक हरबंस सिंह ने बताया कि वह तेल से लदा टैंकर ले जा रहा था कि भवानीगढ़ के निकट नाभा-समाना कैंचियां पुल के नीचे नाभा की ओर से आ रहे गेहूं से लदे ट्रक ने टैंकर को टक्कर मार दी। इस दौरा 4 हजार 500 लटर डीजल का नुकसान हो गया। उन्होंने कहा कि टैंकर में कुल 18,000 लीटर ईंधन था, वहीं दूसरी ओर ट्रक चालक जगसीर सिंह मांझी ने कहा कि वह अपने वाहन में गेहूं के बोरे ले जा रहा था और इलाके का चक्कर लगा रहा था कि इस दौरान उक्त टैंकर अचानक आगे से आ गया जिस कारण दुर्घटना हुई। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में उनके ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

भवानीगढ़ थाना के इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह बाजवा ने कहा कि पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर रास्ता साफ किया। उन्होंने कहा कि हादसे की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी लेकिन सबसे बड़ी बात यह रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण हादसे के बाद तेल में आग लग सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन लोगों ने परवाह किए बगैर डीजल जमा करना जारी रखा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

News Editor

Kamini