Jalandhar : नेशनल हाईवे पर चलते ट्रक को लगी भीषण आग, मचा हड़कंप (Video)

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 04:04 PM (IST)

जालंधर (सोनू) : जालंधर के फिल्लौर के पास नेशनल हाईवे पर चलते ट्रक में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। अभी तक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन ट्रक चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया।

जानकारी के मुताबिक, ट्रक चालक संदीप कपूरथला से अंबाला की तरफ जा रहा था। जब वह फिल्लौर-गोराया के नजदीक आरसी प्लाजा के पास पहुंचा, तो उसकी गाड़ी से टिक-टिक की आवाजें आने लगीं और थोड़ी ही देर में गाड़ी से धुआं निकलने लगा। चालक ने गाड़ी को हाईवे पर रोकने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। इसी दौरान ट्रक में आग लग गई और गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवे की तीसरी लेन में आ गई, जहां वह सीवर पुलिया से टकरा गई।

गाड़ी पूरी तरह से आग की लपटों में घिर गई और जलने लगी। संदीप ने समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद रोड सेफ्टी और गोराया पुलिस ने फिल्लौर फायर ब्रिगेड को बुलाया। दो फायर ब्रिगेड वाहन घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

पुलिस ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। रोड सेफ्टी फोर्स के थाना प्रभारी सरबजीत ने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और गोराया पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News